झांसी, दिसम्बर 27 -- झांसी स्मार्ट सिटी के दो स्टार्टअप ने बनाई पहचान प्रदेश सरकार कर रही इन दो स्टार्टअप को प्रोत्साहित झांसी,संवाददाता झांसी शहर के दो स्टार्टअप बहुत ही धूम मचाने वाले है। जिन्हें प्रदेश सरकार भी प्रोत्साहित कर रही है। बनाए गए दो सोफ्टवेयर के स्टार्टअप में एक का प्रयोग अमेरिका के कुछ लोग करने लगे तो वहीं दूसरे में लोगों को कपड़ों के सिलेक्शन के बारे में एप सुझाव देगा। झांसी स्मार्ट सिटी के राइज इंक्यूबेशन सेंटर के दो स्टार्टअप को स्टार्ट इन यूपी ने प्रोत्साहित करते हुए एक को फंड जारी किया है जबकि दूसरे को भी आर्थिक मदद की मंजूरी प्रदान की है। अब्दुल आकिब अपने स्टार्टअप क्लीनस्लेट पार्टनर्स के माध्यम से ऑटो रिमूव सॉफ्टवेयर तैयार किया है। राइज इंक्यूबेशन सेंटर के दूसरे बैच के इस स्टार्टअप को स्टार्ट इन यूपी से 12 लाख का फंड...