देहरादून, जून 17 -- देहरादून। दून यूनिवर्सिटी रोड पर पशुपति हाइट के पास एक स्कूटर ने दूसरे स्कूटर को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि राकेश प्रसाद मैठाणी निवासी महालक्ष्मी पुरम, मोथरोवाला ने तहरीर दी। बताया कि उनके बड़े भाई सुंदरलाल मैठाणी बीते दो जून की रात करीब पौने दस बजे स्कूटर से घर आ रहे थे। तभी पशुपति हाइट के पास दूसरे स्कूटर चालक ने टक्कर मार दी। गंभीर घायल होने पर उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। वहां मृत घोषित कर दिया गया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने मामले में हादसे को लेकर आरोपी स्कूटर सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...