कटिहार, दिसम्बर 21 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र रोशना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महानंदा चेक पोस्ट लाभा के समीप दो टेम्पू में सवार तीन शराब तस्कर सहित 104 लीटर 45 एम एल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में रोशना थानाध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो टेम्पू पश्चिम बंगाल की ओर से भारी मात्रा में शराब लेकर रोशना थाना क्षेत्र की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने महानंदा चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच शुरू कर दिया। जांच के दौरान पुलिस को देखकर टेम्पू चालक तेजी से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस बल ने घेराबंदी कर दोनों टेम्पू को पकड़ लिया। उक्त दोनों टेम्पू की तलाशी लेने पर अलग-अलग ब्रांड के कुल 104 लीटर 45 एम एल विदेशी शराब बरामद हुई। उक्त तीनों शराब तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्र...