औरैया, नवम्बर 16 -- फफूंद, संवाददाता। भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत आमपुर के मजरा गुलाबपुर में रविवार को किसानों के लिए सरसों बीज किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान दिनेश नायक की उपस्थिति में हुए कार्यक्रम में किसानों ने उत्साह के साथ भाग लिया और कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाया। कृषि विभाग, भाग्यनगर के अधिकारी निशांत चतुर्वेदी और धर्मवीर की देखरेख में किसानों को 2 किलो की निशुल्क सरसों बीज किट उपलब्ध कराई गई। अधिकारियों ने किसानों को समय से बोवाई, उर्वरक प्रबंधन और फसल सुरक्षा के बारे में जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाला बीज उपलब्ध कराकर उत्पादन बढ़ाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान उन किसानों पर भी विशेष ध्यान दिया गया, जिनकी फॉर्मर रजिस्ट्री कि...