फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 31 -- मोहम्मदाबाद । कस्बे के मोहल्ला शास्त्री नगर, अवंती बाई नगर, कृष्ण बलराम नगर, कैथल नगला आदि मोहल्लो में बीती पूरी रात अंधेरा पसरा रहा l बिजली िनगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से लोगों को पूरी रात बिना बिजली के ही काटनी पड़ी l लगभग एक सैकड़ा से अधिक घरों में पूरी रात अंधेरा पसरा रहा l कैथल नगला मार्ग पर नगर पंचायत कार्यालय के सामने स्थापित ट्रांसफार्मर विगत कई दिनों से खराब हो जाता है l आए दिन जंपर तथा केवल जल जाती है l बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर सही करने के नाम पर खाना पूर्ति करके अपना पल्ला झाड़ लेते हैं l नगर पंचायत कार्यालय के सामने 250 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा गया है l जिससे अवंती बाई नगर, शास्त्री नगर, कृष्ण बलराम नगर, कैथन नगला के लगभग एक सैकड़ा से अधिक घरों में विद्युत आपूर्ति दी जा...