सिद्धार्थ, जून 26 -- बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बिस्कोहर के सभागार में बुधवार को सीएचसी सिरसिया के अधीक्षक डॉ.शैलेन्द्र मणि ओझा ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान को लेकर बैठक की। उन्होंने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से 31 जुलाई तक चलेगा, जबकि दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई के बीच संचालित होगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत सभी विभाग मिलकर जन जागरूकता के माध्यम से संक्रामक रोगों से बचाव की जानकारी देंगे। बुखार, दस्त, क्षय, कुष्ठ और फाइलेरिया जैसे रोगों पर विशेष फोकस रहेगा। दस्तक अभियान में आशा और आंगनबाड़ी घर-घर जाकर संभावित रोगियों की सूची बनाएंगी। साथ ही कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषाहार उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में माइक्रोप्लान बनाने के निर्देश दिए गए। नगर पंचायत में एंटीलार्वा छिड़काव, फॉगि...