बलरामपुर, अक्टूबर 6 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने को लेकर ग्राम प्रधान सचिव व तमाम सम्बंधित विभाग के कर्मचारियों के साथ विकास खंड अधिकारी बीडीओ सुनील कुमार आर्य ने बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान एक से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण के जागरूकता कार्यक्रम को लेकर तमाम जानकारियां दी गई। तुलसीपुर विकासखंड के कौवापुर में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर ग्राम प्रधान व सचिव के के साथ विकास खंड अधिकारी सुनील कुमार आर्य ने बैठक आयोजित की। बैठक में ब्लाक के ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी की नियुक्ति न होने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति होनी चाहिए जिससे संचार रोग अभियान सफल बनाया जा सके। बीडीओ ने कहा कि एक से 31 अक्टूबर तक सं...