पाकुड़, सितम्बर 10 -- पाकुड़िया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल कार्यान्वयन हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक डॉ. मंजर आलम की अगुवाई में बुधवार को सहियाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। ज्ञात हो कि 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को आगामी 15 सितंबर को कृमिनाशक की दवा प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तथा सभी विद्यालयों में बच्चों को खिलाई जानी है। प्रशिक्षण में कार्य को सफलतापूर्वक सफल बनाने एवं शत प्रतिशत बच्चों को यह दवा निश्चित रूप से खिलाने का निर्देश दिया गया। वहीं छूटे हुए बच्चों को 19 सितंबर को घर-घर जाकर कृमि की दवा खिलाने का निर्देश दिया गया। मौके पर डॉ. मंजर आलम, नित्य कुमार पाल, मृत्युंजय कुमार, शैलेन्द्र सोरेन, शिवशंकर कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...