गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ( डाइट)में गुरुवार को पांच दिवसीय प्रभावी कक्षा अवलोकन (ईको) प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण दो दिन ऑनलाइन मोड में तथा तीन दिन ऑफलाइन मोड में आयोजित होगा। पहले दिन 50 से अधिक एबीआरसी-बीआरपी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण से एक से 12वीं तक विद्यालयों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, कक्षा कक्ष में अहम भूमिका निभाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद हरियाणा गुरुग्राम के निर्देशानुसार डाइट में पांच दिवसीय प्रभावी कक्षा अवलोकन (इको) प्रशिक्षण का आगाज हुआ। इसमें गुरुग्राम जिले के सभी बीआरपीऔर एबीआरसी ने भाग लिया। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डाइट प्राध्यापक डॉक्टर ओमबीर यादव व बिंदु की देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ईटी विं...