शामली, जून 27 -- गुरूवार को डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में समस्त ड्रेनों में जहां पर भी बायोरेमिडियेशन का कार्य चल रहा है जो अव्यवस्थित रूप से बिना किसी रोकथाम के किया जा रहा है। जिससे जल की गुणवत्ता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। डीएम ने नगर निकायों द्वारा नालों पर जल उपचार, बायोरेमिडियेशन के कार्य पर व्यय की गई धनराशि की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। वृक्षारोपण समिति के संबंध में डीएम ने कहा कि जिन विभागों द्वारा वृक्षारोपण कार्ययोजना नहीं भेजी गई वह जल्द से जल्द भेजना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही न बरती जाए। बताया कि एक जुलाई से 7 ज...