पाकुड़, अक्टूबर 13 -- पाकुड़। जिला परिवहन विभाग की ओर से आज जिला मुख्यालय में ऑटो-टोटो के सुलभ एवं व्यवस्थित परिचालन को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने की। बैठक में जिले में संचालित सभी तीन पहिया वाहनों (ऑटो/टोटो) के सुरक्षित, वैध एवं सुगम परिचालन हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि 01 नवम्बर से बिना पंजीकरण वाले या अवैध वाहनों का परिचालन जिला पाकुड़ में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। पश्चिम बंगाल एवं अन्य राज्यों से आने वाले बाहरी ऑटो, टोटो वाहनों को चांदपुर चेकपोस्ट पर बने निर्धारित वाहन पड़ाव स्थल पर ही सवारी उतारनी होगी। नाबालिग चालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा उनके अभिभावकों से पीआर बांड, एफिडेविट लिया जाएगा। सभी चालकों के लिए ...