मुरादाबाद, जुलाई 22 -- कटघर थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया। यहां तीन साल के अफेयर के बाद युवक ने प्रेमिका से कोर्ट मैरिज कर ली। जबकि उसका रिश्ता दूसरी जगह तय हो चुका था। जानकारी होने पर युवक के परिजन और उसकी होने वाली सास दोनों को लेकर कोर्ट मैरिज तुड़वाने कचहरी पहुंच गई। यहां एसएसपी ऑफिस के बाहर घंटों हंगामा चला। जिसके बाद पुलिस ने सभी को महिला थाने भेज दिया। वहां प्रेमिका अपने पति के साथ रहने पर अड़ी रही। दोनों पक्षों में कोई सहमति नहीं बन सकी। थाना कटघर के पीतलनगरी चौकी क्षेत्र निवासी युवक का सिविल लाइंस के कैंप चौकी क्षेत्र निवासी युवती से बीते करीब तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती का दावा है कि दोनों लिवइन में रहे थे। 11 दिन पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। उधर युवक के परिजनों ने एक साल पहले उसका रिश्ता गुलाबबाड़ी...