पलामू, सितम्बर 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से चयनित कक्षा एक से पांचवीं तक के सहायक आचार्यो की काउंसिलिंग गुरुवार को प्रारंभ हो गई है। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल) के प्रशाल में काउंसिलिंग कराई जा रही है। पलामू जिले में कक्षा एक से पांचवीं तक में 413 सहायक आचर्यो का चयन किया गया है। पहले दिन गुरुवार को जिला स्कूल के प्रशाल में आयोजित काउंसिलिंग में 150 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। दोपहर तक 90 सहायक आचार्यो की काउंसिलिंग की गई थी। कांउसिलिंग के लिए पांच टेबल बनाए लगाये गए हैं। एक टेबल में एक पदाधिकारी और एक कर्मी को लगाया गया है। जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि काउंसिलिंग शांतिपूर्ण हो रही है। उन्होंने कहा के कक्षा एक से पांचवीं तक चयनित सहायक आचार्यो की काउंसिलिंग 20 सि...