मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि जिस किसी मतदाता के पूर्व में एक से ज्यादा स्थानों पर वोट हैं तो कृपया वह एक ही जगह गणना प्रपत्र भरे। अगर एक से ज्यादा स्थान पर एसआईआर में फार्म जमा करके दो स्थान पर वोट रखेंगे तो एक साल की जेल भी हो सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि तमाम विसंगतियां अभी तक देखने में मिली हैं। इसमें एक ही व्यक्ति ने सात सात जगह से फार्म भर दिया है। तो किसी ने तीन जगह से। ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि अगर फार्म का पूरा विवरण उनके पास नहीं है तो अपना नाम, मोबाइल नंबर माता पिता का नाम वाला कालम भर दें। ड्राफ्ट पब्लिकेशन के बाद वह शेष डाक्युमेंट देकर फार्म को पूरा करवा सकते हैं। ऐसा नहीं है कि अभी पूरा फार्म भरने के इंतजार में वह फार्म जमा ही नहीं करें। मुरादा...