कौशाम्बी, दिसम्बर 23 -- शीतलहर व घना कोहरा होने के कारण डीएम ने कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों के लिए 24 से 26 दिसंबर तक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुमार कुशवाहा के मुताबिक बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित सभी परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, सीबीएसई व आइसीएससी बोर्ड द्वारा संचालित मान्यता प्राप्त एक से आठ तक के सभी विद्यालयों में इन तीन दिनों तक बच्चों का अवकाश घोषित किया जाता है। परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र, अनुदेशक, परिचारक विद्यालय में उपस्थित रहकर डीबीटी, अपार आइडी, यू डायस, आधार, एसआइआर आदि से संबंधित कार्य करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...