फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। इसमें निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का एसआईआर कार्यक्रम शुरू हो गया है। जनपद में नियुक्त सभी बूथ लेबल अफसर घर घर जाकर गणना फार्म मतदाताओं में वितरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कायमगंज विधानसभा में कुल मतदाता 391832 के सापेक्ष शत प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्र वितरित कर दिए गए है तथा मतदाताओं से प्राप्त 171497 गणना प्रपत्रों को बीएलओ ...