नई दिल्ली, जुलाई 20 -- विमानन क्षेत्र के एक एक्सपर्ट ने अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर विदेशी मीडिया की अटकलों को खारिज किया है। कहा कि कोई भी एक सेकंड के भीतर दोनों ईंधन स्विचों को कैसे बंद कर सकता है। विदेशी मीडिया में अटकलें लगाई जा रही है कि पायलटों में से एक ने जानबूझकर स्विच को रन से कटऑफ में बदल दिया था, जिससे इंजन में ईंधन खत्म हो गया और दुर्घटना हो गई। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, विमानन क्षेत्र के एक विशेषज्ञ ने कुछ पश्चिमी मीडिया संस्थानों की इस अटकल की आलोचना की है कि अहमदाबाद-लंदन एयर इंडिया ड्रीमलाइनर के पायलटों में से एक ने जानबूझकर स्विच को रन से कटऑफ में बदल दिया था। 12 जून को हुए विमान हादसे की जांच कर रहे एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट में जो मुख्य बातें सामने आईं, उनमें से एक यह थी कि ईंधन स्विच एक सेकंड के अंतराल में बंद...