गाजीपुर, अगस्त 8 -- गाजीपुर, संवाददाता। कई दिनों से तेजी से बढ़ रही गंगा की रफ्तार गुरुवार को धीमी हो गई। अब गंगा का जलस्तर एक सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से घटने लगा है। ऐसे में गंगा का जलस्तर गुरुवार को 64.510 सेंटीमीटर रिकार्ड किया गया। अभी गंगा खतरा निशान से ऊपर बह रही है। कई दिनों से गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा था। जिससे तटवर्ती इलाकों में दहशत का माहौल हो गया था। गुरुवार को रफ्तार धीमी हुई और जलस्तर घटने लगी तो लोगों ने राहत की सांस ली। केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी ने बताया कि अभी गंगा के जलस्तर एक सेंटीमीटर की रफ्तार से कम हो रहा है। हालांकि खतरा निशान के ऊपर गंगा बह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...