मधुबनी, जुलाई 20 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। भारत सरकार के परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत बास्केट का च्वाइस को विस्तारित करते हुए जिले में एक नई पहल की गई। इसके तहत जिले में एमपीए सब-कुटेनियस इंजेक्शन सेवा की शुरुआत की गई यह गर्भनिरोधक का आधुनिक सुरक्षित और दीर्घकालिक अस्थाई साधन है। महिलाएं इसे आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। पहले चरण में जिले में सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर में यह सेवा शुरू की गई है। जिसके लिए 960 इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर जिले के सदर अस्पताल एवं झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल के चयनित एमबीबीएस एवं आयुष चिकित्सक को मॉडल अस्पताल में एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति का निर्देश पर यह सेवा शुरू की गई है। अब तक यह सुविधा केवल...