अररिया, दिसम्बर 4 -- अररिया, संवाददाता अरसे बाद नहीं बल्कि शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि जिला कला एवं संस्कृति विभाग की कमान एक सिद्धहस्त कलाकार के हाथ में है। क्योंकि उनके नेतृत्व में जिला स्तरीय युवा उत्सव सहित जिले में प्रशासन के बैनर तले होने वाले अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को जिस खूबी और कुशलता से आयोजित किया जा रहा है न केवल वो सराहनीय है। बल्कि जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार खुद एक सिद्धहस्त कलाकार भी हैं। बुधवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव के समापन समारोह के दौरान हिंदुस्तान से बात चीत में उन्होंने बताया कि वो बुनियादी तौर पर शास्त्रीय गिटार वादक हैं। वो इंडियन और वेस्टर्न दोनों गिटार बजाते हैं। स्पेनिश गिटार भी बजाते हैं। गिटार वादन में उनकी महारत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि छात्र जीवन में उन्होंने इस विद्...