श्रावस्ती, अगस्त 28 -- श्रावस्ती,संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ श्रावस्ती के पदाधिकारियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र से मुलाकात की। इस दौरान एक सितम्बर को स्कूलों में दोहराए जाने वाले वाले संकल्प पत्र का विमोचन किया गया। आगामी एक सितंबर को जनपद के विद्यालयों में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान (संकल्प दिवस) कार्यक्रम मनाया जाएगा। जिसमें शिक्षक व बच्चे स्कूलों का संरक्षण करने का संकल्प दोहराएंगे। इसके लिए शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से मुलाकात करके संकल्प पत्र की जानकारी दी और चर्चा की। इस दौरान संकल्प पत्र का विमोचन दद्दन मिश्र ने किया। संगठन के जिलाध्यक्ष नीलमणि शुक्ल ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में आगामी एक सितंबर को सभी विद्यालयों में शिक्षकों और छात्रों की ओर से पा...