बदायूं, अगस्त 30 -- बदायूं। बिना हेलमेट पहने बाइक पर फर्राटा भरने वालों पर विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों के लिए पेट्रोल न दिया जाए। प्रदेश के जनपदों में बदायूं सर्वाधिक दुर्घटना वाला जनपद है, सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं हेलमेट न पहनने के चलते हुयीं हैं। परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वह हेलमेट न पहनने वाले बाइक चालकों के लिए पेट्रोल न दें। एक सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत चेकिंग भी की जाएगी और चेकिंग में बिना हेलमेट पकड़े जाने वालों के चाल...