जहानाबाद, अगस्त 25 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। वर्तमान समय में जिले के एसपी, दोनों एसडीपीओ, चार डीएसपी और सभी थाने के अलावा पुलिस लाइन कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 31 अगस्त तक ही सक्रिय रहेगा। एक सितंबर से जहानाबाद पुलिस प्रशासन के सभी मोबाइल नंबर बदल जाएंगे। बीएसएनएल के पुराने मोबाइल नंबर काम नहीं करेंगे। उसकी जगह एयरटेल सीरीज के नंबर सक्रिय हो जाएंगे। सोमवार को एसपी विनीत कुमार ने इसकी जानकारी दी एक सितंबर से शुरू हो रही नई व्यवस्था के तहत जहानाबाद एसपी का मोबाइल नंबर 9031826350 सक्रिय हो जाएगा। इनके अलावा जहानाबाद सदर एसडीपीओ का मोबाइल नंबर 9031826353 और घोसी एसडीपीओ का मोबाइल नंबर 9031826354 वजूद में आ जाएगा। उक्त अधिकारियों के अलावे जहानाबाद नगर थाना का मोबाइल नंबर 9031826356 होगा। इसके अलावे डीएसपी मुख्यालय, डीएसपी रक्षित समेत सभी चार...