पटना, अगस्त 20 -- भाकपा ने दावा किया एक सितंबर को वोटर अधिकार रैली ऐतिहासिक होगी। इस रैली में भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा समेत पार्टी के अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे। बुधवार को जनशक्ति भवन में पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा, एक सितंबर को पटना में प्रस्तावित वोटर अधिकार रैली और 8-12 सितंबर को पटना में पार्टी के 25वें राज्य सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में पार्टी के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय ने कहा कि एक सितंबर को आयोजित रैली केवल चुनावी अधिकारों की रक्षा की आवाज नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र बचाने का बिगुल है। रैली को ऐतिहासिक बनाना हमारी जिम्मेदारी है। बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र सौरभ ने की। बैठक को पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य जब्बार आलम, विजय नारायण मिश्रा, प्रमोद प्रभाकर, अ...