बदायूं, अगस्त 25 -- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सह संयोजक दुष्यंत रघुवंशी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता से मिले। संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष को हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान का संकल्प पत्र भेंट किया। जिला सह संयोजक दुष्यंत रघुवंशी ने संगठन के द्वारा एक सितंबर को होने राष्ट्र स्तरीय आयोजन हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान के बारे में विस्तार से चर्चा की। जिला सह संयोजक सोनी गुप्ता ने कहा कि करोड़ों विद्यार्थी और लाखों शिक्षक इस संकल्प कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यालयों की प्रार्थना सभा में हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान का साझा संकल्प लेंगे। मुकुल कुमार, आदेश कुमार, शिवओम शर्मा, धीरज शर्मा, सुरेंद्र यादव, शिवकुमार यादव, प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...