अमरोहा, जुलाई 24 -- बीते एक साल से ग्रामीण रास्ते पर जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी अंजान बने हैं।शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो सका है। बारिश में लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव दौलतपुर कला के मुख्य मार्ग पर बीते एक साल से जलभराव व कीचड़ पसरी है। ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों को भी दिक्कत बनी है। ग्रामीणों का कहना है कि जल निकासी के उचित इंतजाम नहीं होने की वजह से जलभराव रहता है। कई बार संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक भी समस्या से निजात नहीं मिली है। ग्राम प्रधान कुंवरपाल, पिंटू सिंह, मान सिंह, रवि, धीरज, राजेंद्र आदि ने कहा कि समस्या का समाधान जल्द नहीं होने पर डीएम स्तर पर मामले की शिकायत की ज...