फरीदाबाद, अक्टूबर 5 -- फरीदाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मैगपाई चौक पर बने फुटओवरब्रिज (एफओबी) की स्वचालित सीढ़ियां पिछले एक साल से बंद पड़ी हैं, जिससे नेहरू कॉलेज पढ़ाने के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी दिव्यांगों का हो रही है। हालांकि स्थानीय लोग इसे ठीक कराने के लिए कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पार करने के लिए एनएचएआई की ओर से जगह-जगह फुट ओवरब्रिज (एफओबी) बनाए गए हैं। दो से तीन वर्ष पहले बने मैगपाई चौक स्थित एफओबी सामान्य सीढियों के साथ ही स्वचालित सीढ़ियां लगाई गई। इसका उद्देश्य यह था कि सड़क पार करने वाले लोगों, विशेषकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं और बुजुर्गों को सुविधा मिले। हाईवे पर एनएचएआई का यह इकलौता एफओबी है जहां स्व...