धनबाद, अगस्त 21 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। डीसी आदित्य रंजन ने जिले की अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों में एक साल से बंद या इस्तेमाल नहीं होनेवाली अल्ट्रासोनोग्राफी मशीनों को नष्ट करने अथवा सिविल सर्जन कार्यालय में सरेंडर करने का निर्देश दिया है। डीसी ने समाहरणालय में बुधवार को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट की जिला सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने पुरानी व अनुपयोगी मशीनें, जिनका रजिस्ट्रेशन फेल हो गया है, उन्हें कंपनी को वापस करने या सिविल सर्जन कार्यालय में जमा कराने को कहा। डीसी ने अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों के निरीक्षण के दौरान सील केंद्रों की समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नियम का पालन न करने वाली क्लीनिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अल्ट्रासाउंड केंद्रों में सीसीटीवी लगाने, एक्ट से संबंधित प्रचार-प्रसार करने तथा पंजीकरण...