घाटशिला, मई 15 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गुहियापाल पंचायत अंतर्गत झरिया गांव के मुंडा टोला में 14वें वित्त आयोग से निर्मित सोलर जलमीनार विगत एक साल से खराब पड़ा हुआ है। मुंडा टोला में लगभग 40 परिवार में लगभग 210 लोग निवास करते हैं जोकि पेयजल के लिए दूसरे टोला में बने सोलर जलमीनार के ऊपर निर्भर हैं। यहां के बच्चों से लेकर बुजुर्ग दूसरे टोला में जाकर पानी ला रहे हैं। गर्मी की दस्तक देते ही पानी की किल्लत दिखाई दे रहा है। टोला के लोग कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि के पास जाकर खराब पड़े जलमीनार की मरम्मत करने की मांग कर चुके हैं मगर आज तक इस दिशा में किसी प्रकार का पहल नहीं हो पाया है। टोला के लोगों का कहना है कि रोजमर्रा की जिंदगी में सुबह से लेकर रात के सोते समय तक पानी की आवश्यकता होती है। गाय बकरी भी पानी के लिए तरस रहे हैं। गां...