मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- पीएम आवास योजना को पालिका कर्मचारी पलीता लगाने में लगे हुए है। लिस्ट में नाम आने के बाद भी कर्मचारी अवैध धन की मांग करने से बाज नहीं आ रहे है। योजना में लिस्ट में नाम आने के बाद एक विधवा महिला करीब एक साल से पालिका के चक्कर काट रही है लेकिन सुनवाई होने के बजाय उससे रिश्वत देने के बाद ही प्रक्रिया शुरू करने की बात कही जा रही है। पीडित महिला ने प्रकरण की शिकायत डीएम से की है। मोहल्ला पक्का बाग निवासी आसमा पति की मौत के बाद से अपने तीन बच्चों का भरण पोषण करने के लिए मंसूरपुर में मजदूरी करती है। पति की मौत के बाद तीस गज का प्लाट मिला था। प्लाट पर मकान बनवाने के लिए करीब एक साल पूर्व पीएम आवासीय योजना में फार्म भरा गया। लिस्ट में नाम तो आ गया लेकिन अभी तक मकान न हीं बना। पीडिता ने बताया कि आवेदन करने के बाद से ही नगर...