लातेहार, नवम्बर 6 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। छिपादोहर में पिछले एक साल से पीएचईडी विभाग की पानी सप्लाई पूरी तरह ठप है। सप्लाई बंद होने से स्थानीय लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष दिसंबर माह में मोटर जल जाने के कारण पेयजलापूर्ति बाधित हो गई थी। इसके बाद से अब तक न तो मोटर की मरम्मत हुई है और न ही जलापूर्ति बहाल हो पाई है। स्थानीय लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से समस्या के समाधान की गुहार लगाई, लेकिन अब तक किसी स्तर पर पहल नहीं की गई है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...