नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- Why Should Babies Not Have Honey and Salt ? बदलते समय के साथ आज की पीढ़ी की सोच और उनका बच्चों की परवरिश करने के तरीके में भी बड़ा बदलाव आया है। आपके और हमारे समय में जहां पेरेंट्स बच्चों की इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए उन्हें थोड़ा सा शहद चटाना और भोजन में स्वाद जोड़ने के लिए नमक डालना जरूरी मानते थे वहीं, आज के डॉक्टर और स्टडी ऐसा करने से बचने की सलाह देते हैं। बाल रोग विशेषज्ञों के अनुसार साल भर से कम उम्र के शिशु की किडनी और पाचन तंत्र कमजोर होता है, इन चीजों का अधिक मात्रा में सेवन श‍िशु की सेहत खराब कर सकता है। यही वजह है कि डॉक्टर्स पेरेंट्स को साल भर से पहले बेहद सोच-समझकर कुछ भी खिलाने की सलाह देते हैं। आइए जानते हैं आखिर एक साल से छोटे बच्चे को डॉक्टर शहद और नमक खिलाने से क्यों मना करते हैं।एक साल से पहले...