घाटशिला, जनवरी 19 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या सात में कई समस्याएं हैं। यहां के निवासियों को एक साल से भीषण जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड के शिल्पी महल स्थित पंप हाउस नंबर पांच की मोटर खराब हो जाने के कारण पिछले कई दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है। जिससे लगभग 500 परिवारों के सामने पीने के पानी की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। क्षेत्र में पानी की किल्लत को देखते हुए फिलहाल नया बाजार स्थित पंप हाउस नंबर एक से वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर जलापूर्ति की जा रही है। लेकिन यह नाकाफी साबित हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि दूसरे इलाके की सप्लाई काटकर सुबह और शाम के समय महज आधे घंटे के लिए पानी छोड़ा जाता है जो पर्याप्त नहीं है। लोगों ने कहा कि कम दबाव के कारण ऊंचाई पर स्थित घरों तक पानी पहुंच ह...