सहारनपुर, जून 18 -- गंगोह। करीब डेढ़ साल से कुन्डांकला का सचिवालय प्रधान सहायक की इंतजार में है। पूर्व प्रधान सहायक के न होने से सचिवालय बंद रहता है। ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नही हो रहा है। ज्ञात्वय हो कि योगी सरकार ने गांव में प्रधान सहायकों की नियुक्ति इस लिए कि थी ताकि केन्द्र व राज्य सरकारों की लाभार्थी योजनाओं का अविलम्ब जनता को अपने ही गांव में सभी सुविधाओं का लाभ मिल सके, लेकिन कुंडा कलां में तो प्रधान सहायक का ही अता पता नही है। प्रधान सहायक उर्फ कम्प्यूटर आपरेटर का काम गांव मे विकास कारी योजनाओं पर आय-व्यय का ब्योरा रखना, परिवार रजिस्टर व मनरेगा का लेखा-जोखा रखने के साथ ही वृद्धा, विकलांग, विधवा, निराश्रितों आदि लाभार्थी की पेंशन के फार्म आदि भरवाकर ग्राम प्रधान के माध्यम से ग्रा...