जमशेदपुर, अगस्त 19 -- पूर्वी सिंहभूम जिले की जेलों की सुरक्षा ऑडिट विगत एक साल से नहीं हुई है। इसके कारण जेल की सुरक्षा में व्याप्त किसी कमी या खामी का पता नहीं चल पा रहा है। इसका खुलासा गत दिन उपायुक्त की ओर से जेल सुरक्षा को लेकर बुलाई गई बैठक में हुआ। इस मामले में उपायुक्त ने सिटी एसपी, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर), धालभूम व घाटशिला के एसडीएम, विशेष शाखा के डीएसपी और दोनों अनुमंडल के डीएसपी को सुरक्षा ऑडिट की जिम्मेदारी सौंपी है। उल्लेखनीय है कि जिले में तीन जेल हैं। इनमें घाघीडीह सेन्ट्रल जेल, साकची मंडल कारा और घाटशिला अनुमंडल कारा शामिल हैं। बैठक में यह मुद्दा भी उठा कि सेन्ट्रल जेल और मंडल कारा आबादी के बीच आ गया है। इसके कारण वहां की सुरक्षा संवेदनशील हो गई है। यही वजह है कि सेन्ट्रल जेल के चारों ओर 24 घंटे पेट्रोलिंग की आवश्यकता है। हाला...