रांची, मई 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी कर्मचारियों का वेतन पर्चा वर्ष 2024 से नहीं मिल रहा है। प्रबंधन के अनुसार, जिस माह वेतन भुगतान किया जाएगा, उसी समय उस माह का पर्चा दिया जाएगा। प्रबंधन के इस निर्णय के बाद एचईसी के कई अधिकारी लगातार इस्तीफा देकर दूसरी जगह जा रहे हैं। इस्तीफा देने वाले अधिकारियों को प्रबंधन की ओर से रोकने का प्रयास भी नहीं किया जा रहा है। वेतन पर्चा नहीं दिए जाने का एचईसी की यूनियनों की ओर से विरोध किया जा रहा है। यूनियन का कहना है कि वेतन पर्चा हर माह दिया जाना चाहिए। हटिया कामगार यूनियन के लालदेव सिंह का कहना है कि सिर्फ जिस माह वेतन दिया जा रहा है, उसी माह का देने से गलत संदेश जा रहा है। इससे प्रतीत होता है कि केंद्र सरकार एचईसी को चलाना नहीं चाहती है। अधिकारियों और कर्मचारियों को एचईसी को छोड़ने का सिलसिला इ...