बहराइच, दिसम्बर 20 -- तेजवापुर, संवाददाता । पशुपालन विभाग की ओर से तैनात पैरावेट, पशुमित्र, पशु मैत्री व इंसीमिनेटरों को कई महीने से मानदेय नहीं दिया गया है। जिससे इनकी आर्थिक समस्याएं बढ़ गई हैं। जिले भर के दो सौ से अधिक वर्करों ने मानदेय दिलाने की मांग की है। आल पैरावेट, पशुमित्र, पशु मैत्री व इंसीमिनेटर कार्य सेवा समिति के जिला संरक्षक शिवनंदन शुक्ला ने बताया कि विभाग द्वारा इन लोगों को ट्रेनिंग देकर घर-घर जाकर पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, प्राथमिक उपचार समय-समय पर पशु गणना का कार्य, गौशाला आदि कार्य कराए जा रहे हैं। कार्यों को अपनी-अपनी आईडी पर आनलाईन प्रतिदिन अपलोड किया जाता है। इसके बदले में सरकार द्वारा उनको न्यूनतम मानदेय दिए जाने की व्यवस्था है, विभागीय उदासीनता के चलते इन लोगों का कृत्रिम गर्भाधान, गर्भ परीक्षण आदि का दिस...