बागपत, सितम्बर 6 -- जिला अस्पताल में ब्लड सेपरेशन यूनिट की स्थापना के प्रयास को लखनऊ से तो अनुमति मिल गई है, लेकिन पिछले करीब एक साल से फाइल दिल्ली में अटकी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही दिल्ली से अनुमति मिलेगी, बागपत के ब्लड बैंक में सेपरेशन यूनिट की स्थापना करा दी जाएगी। वहीं, ब्लड सेपरेशन यूनिट के अभाव में मरीजों को दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद और मेरठ के चक्कर लगाने पड़ रहे है। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पिछले काफी समय से सेपरेशन की मशीनें आई हुई है, लेकिन लाइसेंस जारी न होने के कारण ये मशीने डिब्बों में पैक है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ब्लड सेपरेशन यूनिट को लखनऊ से तो अनुमति मिल गई है, लेकिन पिछले काफी समय से फाइल दिल्ली में अटकी हुई है। गौरतलब है कि ब्लड सेपरेशन यूनिट का लाइसेंस जारी न होने के कारण एक यूनिट ब्लड ल...