श्रावस्ती, नवम्बर 14 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। विकास क्षेत्र जमुनहा के हरदत्त नगर गिरंट में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का माध्यमिक कक्षाओं के संचालन के लिए नया भवन रंग रोगन के साथ तैयार है। लेकिन कक्षाओं का संचालन शुरू न होने से छात्राओं को कक्षा आठ के बाद पढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरदत्तनगर गिरंट के ऐकडेमिक ब्लाक का भवन करीब एक साल पहले बन कर तैयार हो गया है। लेकिन विद्यालय का शिक्षा सत्र नहीं चालू हो पाया। हरदत्त नगर गिरंट में बालिकाओं को पढ़ने के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय श बालिकाओं को छह से आठ तक आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ाई कराई जा रही है। लेकिन कक्षा आठ उत्तीर्ण करने के बाद बालिकाओं को आगे की पढ़ाई करने का मौका नहीं मिल रहा है। आगे की पढ़ाई के लिए विभाग की ओर स...