गिरडीह, मई 29 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के एसएफसी गोदाम में पिछले एक साल से रखे लगभग 20 से 30 क्विंटल चीनी खराब होने के कगार पर है। गोदाम में पानी रिसने एवं चीनी की बोरी फटे होने की वजह से कई बोरी सड़ने भी लगी है। अधिकारियों की लापरवाही से जो चीनी अंत्योदय कार्डधारियों को मिलना था वह गोदाम में सड़ने लगी है। विभाग के अधिकारी को इसकी थोड़ी भी चिंता होती तो पिछले एक साल से यह चीनी गोदाम में नहीं सड़ती। एजीएम देवेन्द्र मण्डल ने बताया कि डीलरों से चीनी के लिए ड्राफ्ट जमा करने को कहा गया है, लेकिन उन्होंने जमा नहीं किया है। इस वजह से कार्डधारियों का चीनी गोदाम में पड़ा है। जानकारी के अनुसार, अंत्योदय कार्डधारियों को प्रत्येक तिमाही में कार्ड प्रति एक किलो चीनी 25 से 30 रुपए किलो दिया जाता है। डीलरों द्वारा चीनी उठाव से पूर्व इसकी राशि ड्राफ्ट के म...