बरेली, जनवरी 12 -- लायंस क्लब बरेली मेल्विन जॉन्स के तीन दिवसीय निःशुल्क विकलांगता निवारण एवं ऑपरेशन शिविर का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने गोरखपुर से आए डॉक्टर आरए अग्रवाल, रांची से आए डॉक्टर एके पांडे को सम्मानित किया। शिविर में लगभग 155 मरीज को रजिस्ट्रेशन किया गया था। चिकित्सकीय परीक्षण के बाद 35 मरीजों का सफल आपरेशन हुआ। सभी मरीज के आपरेशन और दवा की व्यवस्था क्लब की तरफ से की गई। साथ ही मरीजों के साथ आए तीमारदारों के रहने-खाने का इंतजाम भी क्लब ने किया। आपरेशन के बाद अभी मरीज एसएस अस्पताल में 6 दिन तक रहेंगे। कार्यक्रम में कैंप अध्यक्ष श्रीकुमार, सहसंयोजक डॉक्टर सुबोध दीक्षित, राकेश अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष नरेश खंडेलवाल, मुकेश गोयल, अरुण भार्गव समेत अन्य लोग मौजूद रहे। एक साल से ...