प्रयागराज, जनवरी 7 -- प्रयागराज। 24 जनवरी से नौ फरवरी तक प्रस्तावित यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा की कॉपियों को एक साल तक सुरक्षित रखना होगा। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने 31 दिसंबर को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को प्रयोगात्मक परीक्षा के संबंध में निर्देश भेजे हैं। परीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि कॉपियों को अपने पास एक साल तक संरक्षित रखें जिसे मांगने पर उपलब्ध कराना होगा। इससे पहले सुरक्षित कॉपियां रखने की कोई समयसीमा नहीं थी। इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर, गृह विज्ञान आदि विषयों में अलग-अलग दो प्रैक्टिकल करने होते हैं। छात्र-छात्राओं को किए गए प्रयोग की कॉपी भी लिखनी होती है। प्रयोगात्मक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका पर उपलब्ध टेबल पर, मौखिक और प्रोजेक्ट/सत्र कार्य (आंतरिक व बाह्य)...