लखनऊ, अगस्त 10 -- 81 प्रतिशत से अधिक चालान अभी भी लम्बित, वसूली 20 प्रतिशत से भी कम चौपहिया वाहनों से 553 और दो पहिया से 191 करोड़ रुपये चालान वसूला परिवहन विभाग ने जारी किए आंकड़े, लम्बित चालानों पर अतिरिक्त दंड भी लगेगा लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश में वित्तीय वर्ष (2024-25) में 27 लाख से अधिक ई-चालान किए गए। इसमें 22 लाख 11 हजार चालान वाहन मालिकों ने नहीं जमा किए है यानी 81.8 प्रतिशत चालान अभी लम्बित है। विभाग को इनसे 790 करोड़ रुपये वसूली करनी है। परिवहन विभाग ने रविवार को यह आंकड़ा जारी किया। विभाग के मुताबिक समस्त ई-चालान पोर्टल पर उपलब्ध होने के बाद भी वसूली 20 प्रतिश से भी कम हुई है। चालान जमा न करने वालों पर अतिरिक्त दंड भी लगाया जाएगा। परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह के मुताबिक इस अवधि में चार पहिया वाहनों से 553 करोड़ रु...