पटना, जनवरी 3 -- इंटरनेट उपभोक्ताओं को नेट की स्पीड मिले, इसके लिए राज्यभर में ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जाएगा। यह काम इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा। पूरे साल 22 हजार किलोमीटर में ऑप्टिकल फाइबर को बिछाना है। इसके लिए दूर संचार विभाग ने कार्य योजना तैयार करना शुरू किया है। किस महीने में कितने ऑप्टिकल फाइबर को बिछाने का काम पूरा किया जाएगा, इसके लिए मासिक योजना बनायी जा रही है। बता दें कि पिछले साल वर्ष 2025 में पांच सौ किलोमीटर तक ऑप्टिकल फाइबर को बिछाने का काम पूरा हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...