मधुबनी, जुलाई 18 -- मधुबनी, निज संवाददाता। केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की रैकिंग गुरुवार को जारी किया गया। मधुबनी नगर निगम को राज्य स्तर पर 43 वां जबकि झंझारपुर नगर परिषद को 41 वां स्थान हासिल हुआ है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के सम्मान समारोह में नगर निगम के महापौर अरुण राय और डिप्टी महापौर अमानुल्लाह खान को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों बेहतर प्रदर्शन करने वाले निकायों को स्वच्छता सम्मान प्रदान किया गया। जारी रिपोर्ट के अनुसार, आवासीय क्षेत्र की सफाई और बाजार क्षेत्र की सफाई दोनों में 100 प्रतिशत अंक नगर निगम को प्राप्त हुए हैं। घर-घर कचरा संग्रहण के मामले में पिछले वर्ष के 64% से सुधार करते हुए इस वर्ष 87% अंक प्राप्त हुए हैं। कचरा प्रबंधन...