नई दिल्ली, जुलाई 24 -- पेनी स्टॉक आरआरपी सेमीकंडक्टर में कमाल की तेजी आई है। आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर गुरुवार को उछाल के साथ 2889.60 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 12000 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर पिछले एक साल में 22 रुपये से बढ़कर 2800 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 22.12 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप गुरुवार को 3900 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। एक साल में 12963% की धुआंधार तेजीआरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर पिछले एक साल में 12963 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 24 जुलाई 2024 को 22.12 रुपये पर थे। आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर 24 जुलाई 2025 को 2889.60 रुपये पर जा पह...