नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- पेनी स्टॉक रहे एलीटकॉन इंटरनेशनल ने एक साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 177 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर एक साल में 6900 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयरों ने 1 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 70 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है। एलीटकॉन इंटरनेशनल, सिगरेट एंड टोबैको प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी है। 1 लाख रुपये के ऐसे बन गए 70 लाख रुपये से ज्यादाएलीटकॉन इंटरनेशनल (Elitecon International) के शेयर 18 सितंबर 2024 को 2.51 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2025 को 177 रुपये पर जा पहुंचे हैं। एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयरों ने एक साल में शेयरधारकों को 6951 पर्स...