कुशीनगर, जून 14 -- कुशीनगर। विशुनपुरा क्षेत्र के गंभीर छपरा में मठिया माइनर के किनारे एक किलोमीटर बनी पिच सड़क एक साल भी नहीं चल सकी। विधायक निधि से इस सड़क में 200 मीटर बनी आरसीसी सड़क भी टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों ने इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। विकास खंड अंतर्गत संचालित मठिया माइनर के किनारे एक किलोमीटर सड़क का निर्माण नहीं हुआ था l खड़ंजा सड़क टूटकर गड्ढों में बदल गई थी। बरसात के दिनों में लोगों को रास्ता बदलकर जाना आना पड़ता था l ग्रामीणों की पर विधायक निधि से वर्ष 2024 के फरवरी में एक किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण कराया गया था, जिसमें 200 मीटर आरसीसी किया गया था l निर्माण के दौरान एक महीने तक ठेकेदार द्वारा बैरिकेडिंग कर रूट डायवर्ट किया गया था l इसके बाद भी दो महीने बाद से ही यह आरसीसी सड़क टूटकर गड्ढायुक्त ...