मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर को रोशन करने का स्मार्ट सिटी का अभियान बेपटरी होता दिख रहा है। इसमें कुछ जगहों पर नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही तो कहीं विभागीय नियमों का पेच बाधक बन रहा है। योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं करने के कारण निगम के अधिकारी जहां बुझी लाइटों को दोबारा से रोशन करने में नाकामयाब रहे हैं, वहीं स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सड़कों के चौड़ीकरण के दौरान हटाए गए खंभों पर नयी लाइट लगाने का काम अटका है। इस कारण मोतीझील से लेकर हरिसभा चौक के अधिकांश हिस्सों में अंधेरा पसरा रहता है। वहीं, नगर थाना से नवयुवक समिति ट्रस्ट के बीच तिलक मैदान रोड के राहगीरों को भी रोशनी का इंतजार है। तिलक मैदान रोड के टायर कारोबारी मो. इम्तियाज कहते हैं कि डेढ़ साल पहले सड़क बनाने के दौरान पोल शिफ्टिंग के समय खंभों पर लग...