गुड़गांव, जनवरी 14 -- गुरुग्राम। हरियाणा रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (हरेरा) ने पिछले एक साल में करीब साढ़े 86 हजार करोड़ रुपये की 131 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। यह निवेशकों के मजबूत विश्वास और बाजार की निरंतर गति को दर्शाती है। यह बात हरेरा अध्यक्ष अरुण कुमार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में गुरुग्राम में रियल एस्टेट निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। इस समयावधि में साढ़े 86 हजार करोड़ रुपये की निवेश वाली परियोजनाओं को पंजीकृत किया गया है। इससे करीब साढ़े 35 हजार इकाइयों का विकास हुआ। इन परियोजनाओं में से अकेले 28 परियोजनाओं मेंRs.करीब साढ़े 59 हजार निवेश शामिल है। इन परियोजनाओं में करीब साढ़े 35 हजार इकाइयों में करीब साढ़े 31 हजार आवासीय इकाइयां और चार हजार वाणिज्यिक इकाइया शामिल हैं। विज्...